पहले से दो पत्नियां, दो बच्चे, फिर भी ब्याह लाया तीसरी… चौथी शादी की फिराक में था पति, फिर पड़ गए लेने के देने

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Nov, 2025 04:37 PM

already two wives two children yet married a third husband was looking for a

मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता सईदा ने अपने पति रजाबुल पर धोखाधड़ी, मारपीट और तीन तलाक देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सईदा के अनुसार, रजाबुल ने खुद को कुंवारा बताकर उससे शादी की, जबकि वह...

Moradabad News: मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता सईदा ने अपने पति रजाबुल पर धोखाधड़ी, मारपीट और तीन तलाक देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सईदा के अनुसार, रजाबुल ने खुद को कुंवारा बताकर उससे शादी की, जबकि वह पहले से दो महिलाओं से शादी कर चुका था और उसके दो बच्चे भी हैं।

पति के बहुविवाह का हुआ खुलासा
पीड़िता का कहना है कि पांच साल पहले हुई शादी के बाद रजाबुल उसे करुला में किराए के कमरे में रखता था। जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पति के अतीत का सच पता चला, पहली शादी एक हिंदू युवती से और दूसरी शादी से दो बेटे। इस खुलासे के बाद जब उसने विरोध किया, तो रजाबुल ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

चौथी शादी की तैयारी में था पति
सईदा का आरोप है कि आरोपी न सिर्फ उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा था बल्कि अब एक और लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। दो नवंबर 2025 को रजाबुल ने कथित तौर पर उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए मझोला पुलिस ने सईदा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!