Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2023 02:12 PM
#PoliceLineHoli #UPPolice #FilmySong
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में दूसरे दिन भी होली बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है... जहां लाट साहब के जुलूस की होली के बाद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने आज जमकर होली खेली... इस दौरान होली के गीतों के साथ पुलिसकर्मियों ने डांस किया...। होली के दूसरे दिन पुलिस वालों ने जमकर खेली होली, पुलिस लाइन पर सभी पुलिसवालों ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल, फिल्मी गानों के धून पर जमकर नाचे पुलिसवाले।