Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Jun, 2023 06:32 PM

ओजोन सोसायटी (Ozone Society) के चेयरमैन (Chairman) व अलीगढ़ (Aligarh) के प्रमुख बिल्डर (Top Builder) प्रवीण मंगला (Praveen Mangala) द्वारा गुरुवार को ओजोन क्लब पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है। वहीं इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख बिल्डर प्रवीण...
Aligarh News: ओजोन सोसायटी (Ozone Society) के चेयरमैन (Chairman) व अलीगढ़ (Aligarh) के प्रमुख बिल्डर (Top Builder) प्रवीण मंगला (Praveen Mangala) द्वारा गुरुवार को ओजोन क्लब पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया है। वहीं इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख बिल्डर प्रवीण मंगला ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम (MP Satish Gautam) के खिलाफ मोर्चा खोला है और उनसे खुद व अपने परिवार की जान का खतरा बताया है। मंगला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन (District Administration) से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बिल्डर प्रवीण मंगला ने कहा की ओजोन सोसायटी की सड़क बनने से अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बयान दिया है कि ओजोन सोसायटी की सड़क बिल्डरों को बनवानी चाहिए। इस सड़क की जांच की जा रही है, जांच के बाद बताया जायेगा कि सड़क बनेगी या नहीं। वहीं ओजोन सोसायटी के चेयरमैन ने कहा कि सांसद सड़क बनने में बाधा करते हुए सड़क बनने से इंकार कर रहे हैं।
प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग
बिल्डर ने सांसद पर सड़क न बनने देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद के कथित भतीजे ओजोन सोसायटी की जमीन घेरकर धमकियां दे रहे हैं, जबकि मेरे द्वारा उस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। ओजोन के चेयरमैन ने सांसद से खुद व अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है।