UP में नहीं बढ़ा हैं शराब का दाम, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 May, 2021 12:19 PM

alcohol prices have not increased in up full information will be found here

उत्तर प्रदेश में शराब की दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दरअसल कैबिनेट के फैसले के अनुसार यूपी में प्रथम बार जो 90ml की बोतल के विक्रय के लिए अनुमति दी गई है...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शराब की दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दरअसल कैबिनेट के फैसले के अनुसार यूपी में प्रथम बार जो 90ml की बोतल के विक्रय के लिए अनुमति दी गई है उसके ऊपर अनुपातिक को कोविड सेस का निर्धारण किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये खबर गलत है।

बता दें कि कैबिनेट के निर्णय जिसमें शराब महंगी हो गई है खबर आज कई मीडिया संस्थानों द्वारा चलाई गई जो कि पूर्णता भ्रामक एवं गलत है। इसे लेकर आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है। विभाग ने बताया कि उदाहण के लिए  750ml पर 60, 375ml पर 40 एवं 180ml पर 20 रुपए का कोविड सेस पूर्व में निर्धारित किया गया था, उसी अनुपात में प्रथम बार जो 90 ml की बोतल विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई, उस पर 10 का अनुपातिक कोविड सेस निर्धारित किया गया। इसका मतलब है कि ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना घटे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!