Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Mar, 2025 02:26 AM

उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को राज्य में विकास देखने के लिए चश्मा बदलना पड़ेगा।
Basti News: उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को राज्य में विकास देखने के लिए चश्मा बदलना पड़ेगा।

UP आर्थिक विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्किट हाउस के सभागार में पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 8 साल के भीतर जितने कार्य किए हैं उतने कार्य आज तक किसी की भी सरकार ने नहीं किया है। उत्तर प्रदेश आर्थिक विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। वर्ष 2017 से पहले हर किसी क्षेत्र की उपेक्षा की गयी थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये है जिनकी बदौलत किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। इस दौरान अपना दल (एस) की 2027 में संभावित सीटों के बारे में पूछे जाने पर वे जवाब देने से बचते नजर आए।
PM की इच्छा का सभी सम्मान करते हैं
लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। जिम्मेदार लोगों ने इस पर बात की है और वे इसे सुलझा लेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा 32 लाख मुसलमानों को दिए जाने वाले तोहफे के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री समावेशी नेता हैं। वे सबको साथ लेकर चलते हैं और उनकी इच्छा का सभी सम्मान करते हैं।