Edited By Prashant Tiwari,Updated: 26 Jan, 2023 03:54 PM
मंगलवार को प्रदेश के हजरतगंज बिल्डींंग गिरने से हुए हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां व पत्नी के निधन के बाद उनसे मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। जहां उन्होंने सपा प्रवक्ता से मुलाकात करने के साथ उन्हें सांत्वना दिया।
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : मंगलवार को प्रदेश के हजरतगंज बिल्डींंग गिरने से हुए हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां व पत्नी के निधन के बाद उनसे मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। जहां उन्होंने सपा प्रवक्ता से मुलाकात करने के साथ उन्हें सांत्वना दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार से इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
परिवार के नुकसान की कोई भरपाई नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब्बास हैदर से मुलाकात करने के बाद कहा कि जो परिवार का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। इसलिए मैं अपने परिवार का दुःख बाटने के लिए आया हूं। अब्बास ने अपनी मां और पत्नी को खोया है इससे बड़ा दुख और नुकसान कुछ हो ही नहीं सकता हैं।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
अखिलेश यादव ने अब्बास हैदर से मुलाकात करने के बाद कहा कि सरकार को आगे आकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए। अगर किसी ने कानून व नियम का उल्लंघन किया हैं तो उस पर तुरंत और कठोर कार्रवाई करें। कानून तोड़ने वाले को किसी भी कीमत पर माफ न किया जाए। परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार आगे आए। इस मामले में लापरवाह प्रशासन की भूमिका तय हो जिससे आगे इस प्रकार की किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकें और किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान किसी की भी न हो।
ये राजनीति का वक्त नहीं
सपा प्रवक्ता से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने मुलायम सिंह यादव को सरकार के द्वारा मरणोपरांत पद्म विभूषण देने के फैसले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं हैं। अभी मैं अपने परिवार का दुख बांटने के लिए आया हूं। इसलिए ऐसे सवाल न करीए।