Edited By Imran,Updated: 30 Jul, 2024 05:26 PM
लोकसभा में मानसून और बजट सत्र के दौरान मंगलवार पक्ष-विपक्ष में काफी गहमा-गहमी देखने को मिला। दरअसल, भाजपा के सांसद सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हो गई। इस बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से...
Lok Sabha: लोकसभा में मानसून और बजट सत्र के दौरान मंगलवार पक्ष-विपक्ष में काफी गहमा-गहमी देखने को मिला। दरअसल, भाजपा के सांसद सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हो गई। इस बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भी कूद पड़े।
भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर राहुल गांधी की जाति को लेकर बोलने लगे जिसके बाद पूरे सदन हंमागा होने लगा। बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
वहीं, राहुल गांधी ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्होंने मुझे गाली दिया है, मेरा जितना अपमान करना है करिए लेकिन याद रखिए जाति जनगणना होकर रहेगी। वहीं जाति पूछने से नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि जाति कैसे पूछ सकते हैं? अखिलेश ने सभापति से कहा- वो (अनुराग ठाकुर) मंत्री रहे हैं। बड़े नेता हैं, बड़ी बात कर रहे थे। दुर्योधन शकुनी तक ले आए। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। तुम पूछ के दिखाओ जाति। कैसे पूछ दी जाति?
यह भी पढ़े:- सपा संसदीय दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव बने मुख्य सचेतक