Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Jan, 2023 10:59 AM

देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस औ...
लखनऊ: देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान असर उपलब्ध हों। साथ ही बसंत पंचमी की बधाई देते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को 'बसंत पंचमी' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
CM योगी ने भी दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद''
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए मां सरस्वती से सुख-शांति, आरोग्य तथा ज्ञान के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व‘बसंत पंचमी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!''
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी ट्वीट कर बधाई
वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बसंत का आगमन सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे। विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी दोनों की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों के सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर पूरे भारत का वातावरण जन गण मन गण से गूंजता है।