Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jul, 2022 06:42 PM

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और महान दल के नेता केशव देव मौर्य के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर से भी गठबंधन टूटने की कगार पर है। उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद ओपी...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और महान दल के नेता केशव देव मौर्य के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर से भी गठबंधन टूटने की कगार पर है। उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद ओपी राजभर अखिलेश को नसीहत देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा कि एसी कमरे में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
उन्होंने अखिलेश को सलाह देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए जमीन पर उतरना होगा । वहीं महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने कहा कि चुनाव के दौरान अखिलेश ने तीन लोगो को फॉर्च्यूनर गिफ्ट की थी। उन्होंने राजभर तंज कसते हुए कहा कि वो खुद एसी वाली गाड़ी से चलते है। फिर दूसरे पर सवाल क्यों उठा रहे है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर गठबंधन की मर्यादा को लांघ चुके जिसे लेकर अखिलेश यादव नाराज चल रहे है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हमारी भूल थी। समाजवादी पार्टी ने अगर छोटे दलों का सम्मान किया होता है फिर गठन नहीं टूटता। वहीं सपा प्रवक्ता अनुराग भदोरिया ने उनकी बातों का खंडन करते हुए कहा कि सपा ने सभी का सम्मान किया। गठबंधन के धर्म को निभाया है।