Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Apr, 2021 05:57 PM

यात्रियों के बेहतर बस सेवाएं देने के लिए यूपी और हिमाचल सरकार ने नया परिवहन समझौता किया है। यूपी और हिमाचल के बीच आगले बीस सालों के लिए परिवहन सेवा को लेकर समझौता किया गया है। जिसके चलते यूपी से हिमाचल आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी...
लखनऊ: यात्रियों के बेहतर बस सेवाएं देने के लिए यूपी और हिमाचल सरकार ने नया परिवहन समझौता किया है। यूपी और हिमाचल के बीच आगले बीस सालों के लिए परिवहन सेवा को लेकर समझौता किया गया है। जिसके चलते यूपी से हिमाचल आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि अब यूपी में 27 मार्गों पर हिमाचल प्रदेश की 70 बसों को चलाने की सहमति दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर चलेंगी यूपी की 48 बसें चलेंगी।
दरअसल 6 मई 1985 के समझौते की तिथि समाप्त होने पर अब दोबारा से यह नया समझौता किया गया है। इस समझौते के अनुसार हिमाचल प्रदेश के 19 मार्गों पर यूपी की 48 बसों का संचालन किया जाएगा। इसी समझौते के तहत यूपी में 27 मार्गों पर हिमाचल प्रदेश की 70 बसों को चलाने की सहमति दी गई है।