Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Oct, 2019 04:03 PM

लोकसभा चुनाव में अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी की तस्वीर एक बार फिर वायरल हुई है। पीली साड़ी से चर्चा में आईं रीना द्विवेदी इस बार गुलाबी साड़ी में नजर आई हैं।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में खूबसूरती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी की तस्वीर एक बार फिर वायरल हुई है। पीली साड़ी से चर्चा में आईं रीना द्विवेदी इस बार गुलाबी साड़ी में नजर आई हैं।

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। जिसके लिए रीना द्विवेदी की ड्यूटी लखनऊ कैंट के एक बूथ पर लगी है। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार उनका जादू नहीं दिख रहा है। दरअसल अन्य बूथों की तरह उनके बूथ पर भी मतदान कम ही हो रहा है। पिछली बार अन्य बूथों के मुकाबले उनके बूथ पर ज्यादा मतदान हुआ था। लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लाखों लोगों की पसंद बनती जा रही पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी रीना द्विवेदी की मुस्कान और जीवंतता लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था। जिसको लेकर उनके चाहने वालों का कहना है कि यह वही है जो सपनी चौधरी को टक्कर देने के लिए आई हैं। दरअसल टिक-टॉक पर रीना द्विवेदी का सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आख्या का काजल’ पर बना वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसे लोगों ने बेहद पसंद और शेयर भी किया था।
भोजपुरी फिल्मों के भी मिल चुके हैं ऑफर
बता दें कि रीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं साथ ही बताया जा रहा है कि रीना को भोजपुरी फिल्मों के भी ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन बेटे की वजह से उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि रीना की जिंदगी में 6 साल पहले हुई एक दुर्घटना ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। साल 2013 में उनके पति का निधन हो गया था। जिसके बाद उन्हें अपने पति की जगह पीडब्लूडी में नौकरी मिली थी। रीना की साल 2004 में संजय से शादी हुई थी जिनका 13 साल का एक बेटा भी है।