Edited By Ramkesh,Updated: 11 Apr, 2025 06:05 PM

उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक अफ्रीकी महिला को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला यूगांडा की रहने वाली अनीता नाबाफू वामुकूता है, जो दुबई से फ्लाइट (FZ443) के जरिए भारत आई थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक अफ्रीकी महिला को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला यूगांडा की रहने वाली अनीता नाबाफू वामुकूता है, जो दुबई से फ्लाइट (FZ443) के जरिए भारत आई थी।
20 किलो गांजा और 34 ड्रग्स कैप्सूल बरामद
महिला के सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को उसके पास से 20 किलो गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने कुछ ड्रग्स अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर भी छिपा रखे हैं।
KGMU में 4 दिन निगरानी में रही महिला
ड्रग्स छिपाए होने की पुष्टि के बाद महिला को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में स्कैनिंग करवाई गई, जहां उसके पेट में कैप्सूल होने का पता चला। इसके बाद उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भेजा गया। वहाँ महिला को 4 दिन निगरानी में रखा गया। इस दौरान उसके शरीर से कुल 34 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें मेथाक्वालोन नामक ड्रग पाया गया। इसकी मात्रा 500 ग्राम थी और कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई।
कैप्सूल रेक्टम, कपड़ों और बालों में छिपाए गए थे
KGMU के डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने ड्रग्स को रेक्टम (गुदा), अंडरगारमेंट्स और बालों में छिपाया हुआ था। जांच के बाद महिला ने खुद कैप्सूल बाहर निकाले। बाद में कोलोनोस्कोपी से यह भी सुनिश्चित किया गया कि उसके शरीर में और कोई ड्रग्स न हो।
बड़ी अंतरराष्ट्रीय तस्करी का शक
पूछताछ में महिला ने माना कि वह एक ड्रग कूरियर है और युगांडा से लखनऊ तक प्रतिबंधित सामान पहुंचाने का काम करती थी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल जांच केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के हवाले है।