Edited By Ramkesh,Updated: 03 Apr, 2025 02:30 PM

जिले में शहर के पंचोपीरन इलाके में 17 वर्षीय एक छात्र पर चार से पांच लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11...
सुलतानपुर: जिले में शहर के पंचोपीरन इलाके में 17 वर्षीय एक छात्र पर चार से पांच लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है जब दुबेपुर गांव का निवासी अभिषेक वर्मा घर लौट रहा था तभी चार-पांच लोगों ने उसे रोक लिया। उसने बताया कि उन लोगों ने वर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।
पुलिस ने बताया कि बचने की कोशिश करने पर आरोपियों ने छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने छात्र के गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से प्रहार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि छात्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, बांके से काट कर धड़ से अलग की गर्दन, हाथों की उंगलियां भी काटी
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले से एक हत्यारिन पत्नी ने आपसी विवाद में पहले तो धारदार हथियार से अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। फिर बेटे को फोन कर मौके पर बुलाया और उसे किसी बाहरी द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की फर्जी कहानी सुनाई। पत्नी ने अपने पति को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है।