Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Apr, 2025 10:04 AM

UP News: यूपी में एक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर पति की गैर मौजूदगी में पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी और पति घर पहुंच गया...
UP News: यूपी में एक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर पति की गैर मौजूदगी में पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी और पति घर पहुंच गया। पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति आग बबूला हो गया। गुस्साए पति ने प्रेमी को जमकर पीटा और फिर दांत से उसका गुप्तांग काट दिया।
दर्द से कराहता रहा युवक
बताया जा रहा है कि मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक ने दो साल पहले बाबूपुरवा निवासी युवती से प्रेम विवाह किया है। वह पत्नी संग बाबूपुरवा में ही किराए के मकान में रहता है। गुरुवार को वो किसी काम के लिए बाहर गया और पत्नी से कहा कि शुक्रवार सुबह घर वापस आएंगे। इस बीच पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया और दोनों रंगरलियां मनाने लगे।
रंगे हाथ पकड़े गए पत्नी और प्रेमी
पति पत्नी को बिना बताए घर लौट आया, तो पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। दोनों को देखकर पति अपना आपा खो बैठा। गुस्साए पति ने प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान पति ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया। लहूलुहान युवक दर्द से कराहता हुआ थाने पहुंचा। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।