​​​​​​​लखनऊ हजरतगंज की मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर GST का छापा! दुकान सील, मशीनें जब्त, रोजाना के कारोबार की हो रही जांच

Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Apr, 2025 03:59 PM

gst raid lucknow s famous vajpayee puri shop hajrat ganj

राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित हजरतगंज की बाजपेई कचौड़ी भंडार पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। शुक्रवार को जीएसटी की टीम अचानक आ धमकी और दुकान को सील कर दिया।

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बहुचर्चित हजरतगंज की बाजपेई कचौड़ी भंडार पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे करीब चार सदस्यों की जीएसटी टीम अचानक आ धमकी और दुकान को सील कर दिया। टीम ने शॉप की सभी मशीनें,  अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और ट्रांजैक्शन डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान दुकान के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। इस कार्रवाई से इलाके में हलचल बढ़ गई है।

जितने की बिक्री हुई, उसका नहीं हुआ पूरा GST भुगतान 
दरअसल टीम ने जब पिछले पांच साल का हिसाब मांगा, तो डेटा से मिलान करने के बाद जीएसटी टीम को बड़ी गड़बड़ी मिली। कहा जा रहा है कि जितने की बिक्री हुई, उसका पूरा जीएसटी भुगतान नहीं किया गया। टीम ने दुकान मालिक से पूछताछ कर बयान दर्ज किया है। जीएसटी के 5-6 अधिकारी बैठकर हिसाब का मिलान कर रहे हैं।

कारोबार का आंकड़ा खंगालने में जुटी टीम  
जीएसटी की टीम दुकान में हो रही रोजाना की बिक्री, लेन-देन और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है। हजरतगंज की इस दुकान का जायका लखनऊ के हर खाने वाले को पता है। सालों से यहां लोगों को उनका मनपसंद नाशता मिल रहा है। इस दुकान पर आम लोगों से लेकर बड़े नेताओं और अफसरों तक की भीड़ लगी रहती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

8/0

1.3

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 8 for 0 with 18.3 overs left

RR 6.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!