Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Apr, 2025 06:12 PM

26/11 हमले का मास्टरमाइंड स्पेशल विमान से लाया गया दिल्ली
लखनऊ : 26/11 हमले का मास्टरमाइंड इस्लामिक आतंकी तहव्वुर राणा स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया। तहव्वुर राणा NIA हेड क्वार्टर पंहुच चुका है। आतंकी अमेरिका में छुपा हुआ था, लेकिन भारत के दबाव में अमेरिका को इस आतंकी को हिंदुस्तान को सौंपना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। अधिकारियों के अनुसार, राणा को भारत लाने के लिए विभिन्न भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका में है।