Edited By Ramkesh,Updated: 02 Apr, 2025 06:04 PM

लितपुर के विनय कटोरन गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 12 साल के लड़के ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपने दांतों से बच्चे के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव कर दिए। घायल बच्चे को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया...
झांसी: ललितपुर के विनय कटोरन गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 12 साल के लड़के ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। आरोपी ने अपने दांतों से बच्चे के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव कर दिए। घायल बच्चे को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खेल के दौरान हुआ झगड़ा, आरोपी ने काट लिया
मृतक के पिता सुजान मजदूरी करने गए थे और घर में बच्चे अकेले थे। इसी दौरान पड़ोस का 12 साल का लड़का घर आया, लेकिन बच्चों ने उसे भगा दिया। कुछ समय बाद वह दोबारा आया और 6 साल के मासूम पर हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार, आरोपी ने बच्चे के कपड़े उतारकर उसके चेहरे, शरीर और प्राइवेट पार्ट को अपने दांतों से काट दिया। खून बहता देख उसने बच्चे के ऊपर पानी डाल दिया। जब परिजनों ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी, शिकायत का इंतजार
परिवार ने सबसे पहले बच्चे को ललितपुर के जखौरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सीओ सिटी ललितपुर फूल चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी।