RajKumar Rao: ऑनलाइन ठगी के खिलाफ UP Police के अभियान से जुड़े अभिनेता राजकुमार राव

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Jul, 2023 03:06 PM

actor rajkumar joins up police s campaign against online fraud

Lucknow News: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ऑनलाइन खरीदारी की आड़ में हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ जारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान से जुड़ गए हैं...

Lucknow News: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ऑनलाइन खरीदारी की आड़ में हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ जारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अभियान से जुड़ गए हैं। प्रदेश पुलिस द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में राव ने पुलिस के साइबर अपराध जागरूकता अभियान की सराहना की और लोगों से ऑनलाइन खरीदारी की आड़ में हो रही धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

PunjabKesari

प्रदेश में इस वक्‍त रेंज स्तर पर साइबर थाने कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य के हर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाने खोलने की योजना की घोषणा की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भविष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस अन्य सितारों और खिलाड़ियों को भी साइबर अपराध जागरूकता अभियान से जोड़ेगी। उनके अनुसार, पुलिस जनता को साइबर क्राइम और इससे संबंधित हेल्पलाइन के बारे में क्षेत्रीय भाषाओं में भी जागरूक करेगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
Sawan Somwar 2023: शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, लोधेश्वर महादेवा मंदिर में करीब 5 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक
मुस्लिम संगठनों पर अनीस मंसूरी ने बोला हमला, कहा- सौदेबाजी करने वाले मौलानाओं को करेंगे बेनकाब


प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से #मिशनग्राहक और #कौनहैवो हैशटैग से किए गए एक ट्वीट में कहा ‘‘क्लिक करने से पहले सोचें। अपनी उत्कंठा को अपनी साइबर सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाने दें। '' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!