Edited By Ramkesh,Updated: 09 Aug, 2022 03:15 PM

नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर से एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया....
नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर से एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया।
सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मुताबिक, कस्बा सूरजपुर से प्रमोद नामक युवक एक किशोरी को चार माह पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को बरामद कर आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। सिंह के अनुसार, चिकित्सकीय परीक्षण में किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।