Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Mar, 2023 10:27 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले के भरथना थाना इलाके में इटावा-कन्नौज राजमार्ग (Etawah-Kannauj Highway) पर एक कार (Car) अनियंत्रित होकर पुल से नदी (River) में गिर गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 4 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने...
इटावा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले के भरथना थाना इलाके में इटावा-कन्नौज राजमार्ग (Etawah-Kannauj Highway) पर एक कार (Car) अनियंत्रित होकर पुल से नदी (River) में गिर गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 4 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक अहमद की न गाड़ी पलटी, न हुई अनहोनी पर चर्चा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को जिले के भरथना थाना क्षेत्र के बहारपुरा गांव के निकट एक कार इटावा-बिधूना-कन्नौज हाईवे पर अहनैय्या नदी के पुल से अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गयी।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सरकारी वकील से सुनिए, आखिर कोर्ट में सजा पाने के बाद कैसे देख रहा था अतीक ?
सिंह ने बताया कि इस हादसे में कार सवार कन्नौज जिले के निवासी जगदीश (65) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार चार अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।