स्‍टांप शुल्क चोरी मामले में अब्‍दुल्‍ला आजम की बढ़ी मुश्किलें, डीएम कोर्ट ने ठोका 3.70 करोड़ का जुर्माना

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Apr, 2025 01:01 PM

abdullah azam s troubles increased in stamp duty theft case

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं। ताज़ा मामला भूमि खरीद से जुड़ा है। वर्ष 2022 में अब्दुल्लाह आजम ने सदर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदी थी जिसमे उन्होंने...

रामपुर (रवि शंकर): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं। ताज़ा मामला भूमि खरीद से जुड़ा है। वर्ष 2022 में अब्दुल्लाह आजम ने सदर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदी थी जिसमे उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर बैनाा कराए गए थे। आरोप हैं कि बैनामा कराते हुए अब्दुल्लाह आजम खान ने आवासीय जमीन को कृषि दर्शाकर सरकार को एक करोड़ अठहत्तर लाख से अधिक की स्टांप चोरी की। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम सदर से इसकी जांच कराई गई। जिसमें एक करोड़ से ऊपर की स्टांप चोरी मिलने पर उनके खिलाफ डीएम कोर्ट में वाद दायर किए गए थे।

डीएम कोर्ट से बीते वर्ष फरवरी में तीन पत्रावली का लिया था संज्ञान
डीएम कोर्ट से बीते वर्ष फरवरी में तीनों पत्रावली पर संज्ञान लेते हुए अब्दुल्लाह आजम खान को नोटिस जारी किए गए थे जिसका जवाब आने के बाद डीएम कोर्ट में दोनों पक्षों को सुना गया जिसमें बीते दिनों बहस पूरी हो गई थी। आज जिलाधिकारी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए लगभग 1 करोड़ 78 लाख का स्टांप चोरी मामले में अब्दुल्ला आजम पर बकाया निकाली है और इस राशि का दोगुना जुर्माना भी लगाया है। इतना ही नहीं मांग देरी से जमा करने पर अब्दुल्लाह आजम खान को डेढ़ प्रतिशत प्रति महा का ब्याज भी भरना होगा।

एसडीएम सदर ने तीन बैनामों की कराई थी जांच
जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि अब्दुल्ला आजम ने चार बैनामा में अलग-अलग जगह पर कराए हैं एक बैनामा उन्होंने मढैया नादर बाग में कराया उसका फैसला पहले आ गया और तीन बैनामे इन्होंने बेंजिरपुर घाटमपुर में कराए थे उस स्टांप चोरी का आज आदेश आया है।  चारों के मामले में एसडीएम सदर द्वारा बैनामों की जांच की गई थी जांच में चारों की चोरी का क्लियर हुआ था कि चारों में स्टांप चोरी की गई है।  एक जिसमे पहले हो गया था उसमें लगभग 9 लाख 22 हजार के आसपास था और जो तीन बैनामे बेंजील घाटमपुर में हुए हैं उसमें एक बैनामा जो की 1 करोड़ 1 लाख रुपे का लगभग जुर्माना है और दो के 33 लाख 80 हजार करीब जुर्माना है कुल मिलाकर चारों बैनामों में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा 3 करोड़ 71 लाख के आसपास स्टांप चोरी का जुर्माना हुआ है जो अब्दुल्लाह आजम को जमा करना है।

कृषि दर से बैनामा कराने का आरोप
उन्होंने बताया कि अब्दुल्लाह आजम ने चार बैनामा कराए थे जब भी कभी कोई बैनामा होता है तो उसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो निर्धारित लिस्ट होती हैं उसके हिसाब से स्टांप तय होता है अब्दुल्लाह आजम ने जो बैनामे कराए थे वो सब आवासीय क्षेत्र के थे उन्होंने कृषि दर से बैनामें कराए है कृषि दर से बैनामा कराने पर कम लगता हैं। आवासीय दर से जब इसकी जांच हुई तो यह आवासीय एरिया में पाए गए ऐसी कंडीशन में आवासीय दर से वहां पर जुर्माना कैलकुलेट हुआ। कैलकुलेट होने के बाद तब यह पता लगा की सभी जुर्मानो में लगभग 3 करोड़ 71 लाख के आसपास सभी स्टांप का जुर्माना बड़ा है। इसमें करीब 1 महीने का टाइम होता है बाकी अग्रिम कार्रवाई में वह क्या करते हैं, जमा करते हैं या क्या करते हैं वह देखने की बात है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!