Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Jul, 2025 02:32 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बाबू बनारसी दास चिकित्सालय से एक अनोखा मामला सामने आया है। रात के समय इमरजेंसी में न तो डॉक्टर मिलते और न ही फार्मासिस्ट मिलते हैं.....
बुलंदशहर (वरूण शर्मा) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बाबू बनारसी दास चिकित्सालय से एक अनोखा मामला सामने आया है। रात के समय इमरजेंसी में न तो डॉक्टर मिलते और न ही फार्मासिस्ट मिलते हैं। यहां इंटर्नशिप कर रहे बच्चे इलाज करते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में घायल एक युवक को बुलंदशहर के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जहां पर इलाज के नाम पर खाना पूर्ति देखने को मिली। जब युवक को इमरजेंसी में भर्ती कराया, तब वहां पर डॉक्टर और फार्मेसी नहीं मिले। सबसे हैरानी की बात यह है की यहां मरीज के इलाज के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। इंटर्नशिप कर रहे बच्चे ही उसका इलाज करने लगे।
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवक के परिजन ने बताया कि जब युवक को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो इमरजेंसी में न तो डॉक्टर मिला और न ही फार्मासिस्ट। उधर इस मामले में सीएमएस ने वीडियो के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।