पुतिन की यात्रा से पहले वाराणसी में आरती और ‘भारत-रूस मैत्री मार्च'

Edited By Imran,Updated: 04 Dec, 2025 04:56 PM

aarti and  india russia friendship march  in varanasi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'भारत-रूस मैत्री मार्च' का आयोजन किया गया। 'विशाल भारत संस्थान' द्वारा आयोजित यह पदयात्रा सुभाष भवन से शुरू होकर मुंशी प्रेमचंद...

वाराणसी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'भारत-रूस मैत्री मार्च' का आयोजन किया गया। 'विशाल भारत संस्थान' द्वारा आयोजित यह पदयात्रा सुभाष भवन से शुरू होकर मुंशी प्रेमचंद स्मृति गेट पर संपन्न हुई। इसमें शामिल लोग मोदी और पुतिन के पोस्टर लिए थे और उन्होंने भारत और रूस के बीच संबंधों को बेहतर बनाने से जुड़े कई नारे भी लगाए।

इस दौरान लोगों ने पुतिन की तस्वीर के सामने आरती की और इस दौरे का जश्न मनाने के लिए नगाड़े बजाये। विशाल भारत संस्थान के अध्यक्ष राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि भारत और रूस 'स्वाभाविक मित्र' हैं। वे मुश्किल समय में हमेशा से एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और पुतिन वैश्विक नेता हैं जो लोकतंत्र, सरहदों और संप्रभुता की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं। भारत और रूस मिलकर दुनिया को शांति के रास्ते पर ले जाएंगे। 

रूसी राष्ट्रपति का यह दौरा वैश्विक बदलाव का संकेत है।'' संस्थान की महासचिव डॉक्टर अर्चना भारतवंशी ने कहा कि भारत-रूस के मजबूत रिश्तों से भारतीय युवाओं को फायदा होगा, खासकर तकनीकी और चिकित्सीय शिक्षा के क्षेत्र में। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!