ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा! बाइक की किस्त चुकाने के लिए चोरी करने पहुंचा युवक रंगे हाथ धराया, कपड़े उतारे... रस्सी से हाथ बांधकर की धुनाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 May, 2025 04:24 PM

a young man who came to steal a bike to pay the installment was caught red

जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण इलाकों में चिंता का माहौल है। शुक्रवार की रात घूंघटेरे थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में एक चोर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सख्ती से सबक सिखाया। ग्रामीणों ने पहले चोर को दौड़ाकर पकड़ा, फिर उसकी...

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण इलाकों में चिंता का माहौल है। शुक्रवार की रात घूंघटेरे थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में एक चोर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सख्ती से सबक सिखाया। ग्रामीणों ने पहले चोर को दौड़ाकर पकड़ा, फिर उसकी पिटाई कर एक पिलर से बांध दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार खड़सरा गांव निवासी महेंद्र कुमार शुक्रवार रात भोजन के बाद आंगन में सो रहे थे। देर रात उन्होंने घर में आहट महसूस की। जब उन्होंने आंखें खोलीं तो देखा कि एक युवक सरसों की बोरी लेकर भागने की कोशिश कर रहा है। महेंद्र के शोर मचाने पर चोर भागा लेकिन गांव के जागे हुए अन्य लोग भी सक्रिय हो गए और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे एक पिलर से रस्सी से बांध दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि पकड़ा गया युवक विकास पुत्र रामप्रकाश, सीतापुर जनपद के थाना सदर क्षेत्र के गोडाइचा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बाइक की किश्त भरने के लिए चोरी करने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बाराबंकी जिले के कुछ थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार गश्त और अभियानों के जरिए अपराधियों पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में चोर सक्रिय हैं। ऐसे में स्थानीय लोग भी अब सतर्क हो गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!