भाभी के ‘कुंडल’ पर आया दिल, देवर ने घर बुलाकर घोंट दिया गला; फिर बोरे में लाश लेकर बाइक पर घूमता रहा हत्यारा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2025 12:46 AM

brother in law fell in love with bhabhi s  earrings  called her home

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रिश्ते में एक देवर ने मामूली लालच के चलते अपनी भाभी की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर बोरे में शव को भरकर मोटरसाइकिल से रजवाहे में ठिकाने लगा दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रिश्ते में एक देवर ने मामूली लालच के चलते अपनी भाभी की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर बोरे में शव को भरकर मोटरसाइकिल से रजवाहे में ठिकाने लगा दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक महिला की उसके परिजनों द्वारा तलाश की गई तो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारा मोटरसाइकिल पर एक बोरे को ले जाते हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद जब पुलिस और परिजनों ने सख्ती के साथ उससे पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने तीन दिन बाद मृतक महिला के शव को सोमवार को मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र स्थित रजवाड़े से बरामद किया है।
PunjabKesari
सीसीटीवी कैमरों ने खोला राज
दरसअल, बीती 11 अप्रैल को सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव निवासी सरोज नाम की एक बुजुर्ग महिला सुबह सवेरे उस समय लापता हो गई थी जब वह घर से खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी जिसके बाद वह लौटकर वापस घर नहीं पहुंची। घंटो बीत जाने के बाद जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सभी जगह तलाश किया लेकीन कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद परिजनों द्वारा लापता महिला की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने महिला की तलाश करते हुए जब गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें मृतक महिला सरोज का देवर भंवर सिंह मोटरसाइकिल पर एक बोरे को ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस और मृतक महिला सरोज के परिजनों ने जब भंवर सिंह से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सारी दास्तां उगल दी।
PunjabKesari
कुंडल के लालच में भाभी की हत्या
बता दें कि महिला ने अपने कानों में सोने के कुंडल पहने हुए थे। हत्यारे देवर भंवर सिंह ने उन कुंडल के लालच में आकर पहले अपनी भाभी की गला घोंट कर हत्या की और उसके बाद शव को बोर में भरकर मोटरसाइकिल से गांव के बाहर स्थित रजवाहे में ठिकाने लगा दिया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को कल से रजवाहे में तलाश रही थी। जिसके चलते आज मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र स्थित रजवाहे से यह बोरा पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें बुजुर्ग महिला का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने जहां आरोपी देवर भंवर सिंह को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है तो वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ऐसे खुला हत्या का राज
इस घटना के बारे में जहां महिला के दूसरे देवर श्याम पाल ने बताया कि हत्या हमारी भाभी ताऊ के बेटे की वाइफ सरोज देवी की हुई है जो रोज की तरह अपने घर का काम निपटाकर 8:00 के करीब पशुओं का चारा लेने के लिए गई थी। वहीं हमारे परिवार के खानदान का एक भंवर सिंह वो बैठा हुआ था और उसने उसकी बातचीत के बहाने किसी तरीके से वह उसको अपने घर में ले गया और घर में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को बोरी में भर के मोटरसाइकिल पर रख हमारे गांव के पास में रजवाहे है उसमें उसको डाल दिया। जब वह कई घंटे बाद भी अपने घर नहीं गई तो उसको ढूंढना शुरू किया तो गांव के दो लोगों ने बताया कि वह तो भंवर सिंह से बात कर रही थी। भंवर सिंह से जब हमने पूछा तो उसने पहले तो इंकार किया लेकिन फिर हमने आसपास के कैमरे चेक किए तो हमारे कमरे में आया कि भंवर सिंह अपनी बाइक पर एक बहुत बड़ा सामान बोरी में भरकर लेकर जा रहा है। वह कैमरा दिखा कर कि हमने भंवर सिंह से पूछा यह क्या लेकर जा रहा है वो बौखला गया जब हमने उस सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं डेड बॉडी को रजवाहे में डाल कर आया हूं। तभी से हम सब लोग रजवाहे में 11 तारीख से सर्च कर रहे थे। रजवाहे में सर्च करते-करते उनकी बॉडी उसके बताएं अनुसार इस बोरी में बरामद हुई। पुलिस को हमने बुलाकर बॉडी रिसीव कर दी है पंचनामा भर के आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना सिखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर गांव में 2 दिन पहले एक महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उस महिला का शव रजवाहे के पास से बरामदा हुआ है। घटना का मुकदम पंजीकृत करा लिया गया है और दौलतपुर गांव में जहां सीसीटीवी कैमरे है उसकी मदद से जो अपराधी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!