Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 09:44 AM

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव में हुए झगड़े के दौरान एक महिला ने 14 साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट अपने दांतों से काट लिया। इस अचानक हुए हमले से बच्चा दर्द से चिल्लाने लगा और परिजन...
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव में हुए झगड़े के दौरान एक महिला ने 14 साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट अपने दांतों से काट लिया। इस अचानक हुए हमले से बच्चा दर्द से चिल्लाने लगा और परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की पैंट मोटी होने की वजह से अंदरूनी चोट नहीं आई, जिससे बड़ा हादसा टल गया है। अभी बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए, क्या हुआ था उस दिन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक सामान्य से झगड़े के दौरान हुई। पीड़ित बच्चे के पिता के मुताबिक, गांव की महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात बढ़ते-बढ़ते महिला गुस्से में आ गई और बच्चे को पकड़ कर उसके प्राइवेट पार्ट को दांतों से काट लिया। बच्चे का दर्द देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह बच्चे को उससे छुड़ाया।
खतरे से बाहर बताया जा रहा बच्चा
बच्चे की हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद कहा कि गनीमत रही कि बच्चे ने मोटी पैंट पहन रखी थी, नहीं तो गंभीर चोट हो सकती थी। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा अब खतरे से बाहर है और धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद बच्चे ने अपने पिता के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचकर अपनी बात रखी। उसने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बच्चे का आरोप है कि यह महिला पहले भी कई लोगों के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर चुकी है, लेकिन हर बार मामले को दबाने या हल्के में लेने की कोशिश हुई। इस बार मामला सीधे एसपी के सामने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता दिखाई और महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि, मामले में शिकायत मिली है, जांच जारी है।