CHC में खुले में हुआ महिला का प्रसव; वीडियो वायरल होने के बाद हुई जांच,  चिकित्सा अधीक्षक समेत 4 स्वास्थ्य कर्मी दोषी

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 May, 2025 03:02 PM

a woman delivered a baby in the open at chc investigation

बलिया: यूपी के बलिया जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खुली जगह पर एक महिला के प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक समेत चार स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाए गए हैं...

बलिया: यूपी के बलिया जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में खुली जगह पर एक महिला के प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक समेत चार स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाए गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिले के सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से यह मामला सामने आया। वर्मन ने कहा कि उन्होंने खुद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच की। 

रात के समय नहीं लगाई गई थी कर्मियों की ड्यूटी
सीएमओ ने बताया कि जांच में केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पर रात के समय चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई थी, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी केंद्र पर मौजूद होने के बजाय अपने आवास पर सो रहे थे। वर्मन ने बताया कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के महानिदेशक से कुमार के कार्रवाई की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्यास कुमार का गड्वार (फेफना), अधीक्षक/स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार का रिग्वन, स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह का नरही और स्टाफ नर्स कंचन का जयप्रकाश नगर स्थानांतरण किया गया है। 

अस्पताल में कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं था मौजूद 
शुक्रवार को वायरल हुए घटना के वीडियो में महिला का प्रसव स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष के बजाय बाहरी गेट के समीप होता हुआ दिखाई दे रहा है। बैरिया क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गांव की सविता पटेल को बृहस्पतिवार को रात्रि प्रसव पीड़ा हुई तो उन्हें सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सविता के ससुर परशुराम पटेल ने बताया कि वह मध्य रात्रि लगभग ढाई बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और एम्बुलेंस चालक केंद्र के गेट पर ही उन्हें उतार कर चला गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था, कुछ समय तक इंतजार किया गया, फिर भी कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आया।

'दोषी कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए'
सीएमओ ने कहा कि आखिरकार सविता ने बरामदे के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। पटेल ने कहा कि कुछ देर बाद एक स्टाफ नर्स वहां पहुंची, लेकिन अस्पताल के रजिस्टर में कोई एंट्री किए बगैर उन्हें घर वापस भेज दिया। इस घटना को लेकर शुक्रवार को भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह की बेटी विजय लक्ष्मी ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने स्वास्थ्य विभाग पर दुर्व्यवस्था का आरोप लगाया और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!