Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 May, 2025 02:36 PM

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 110 में रहने वाली 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला को हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने एक निजी अस्पताल में जांच कराई थी, जहां से उनके सैंपल...
Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 110 में रहने वाली 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। महिला को हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने एक निजी अस्पताल में जांच कराई थी, जहां से उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद यह पुष्टि हुई कि महिला कोरोना संक्रमित हैं।
महिला होम आइसोलेशन में, परिवार के सैंपल जांच को भेजे गए
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत उनके घर जाकर महिला और उनके परिवार वालों को आइसोलेट कर दिया है। साथ ही, परिवार के बाकी सदस्यों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
ट्रेन यात्रा के बाद दिखे लक्षण, परिवार को रखा गया निगरानी में
बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में ट्रेन से सफर करके लौटी थीं। सफर के बाद उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखे। उनके घर में पति और एक मेड भी रहते हैं, जिन्हें अब निगरानी में रखा गया है। डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के अस्पतालों में अब कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की अपील– ना घबराएं, सावधानी और सफाई रखें बरकरार
स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें, मास्क पहनें, हाथ धोने और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। नोएडा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ इस मामले को देख रहे हैं और हर संभव कदम उठा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।