बारिश और आंधी तूफान ने NCR में मचाई तबाही; बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, महिला का सिर धड़ से अलग

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 May, 2025 10:35 AM

rain and storm wreaked havoc in ncr 4 people

Up weather news: बुलंदशहर,गाजियाबाद,नोएडा और सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार शाम तेज रफ्तार आंधी और बारिश से प्रचंड गर्मी से फौरी राहत मिली। लेकिन बारिश और आंधी की वजह से कई पेड़ गिरे और भारी नुकसान हुआ...

Up weather news: बुलंदशहर,गाजियाबाद,नोएडा और सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार शाम तेज रफ्तार आंधी और बारिश से प्रचंड गर्मी से फौरी राहत मिली। लेकिन बारिश और आंधी की वजह से कई पेड़ गिरे और भारी नुकसान हुआ। वहीं, बिजली गिरने से कम से कम 4 लोगों की मृत्यु की सूचना है। बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गया। 

कई लोग हुए घायल 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाकों में बुधवार शाम 60-80 किमी/घंटा की रफ़्तार के साथ हवायें चलीं। बुलंदशहर में सर्वाधिक 87 किमी प्रति घंटा की गति से चली आंधी के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सड़क पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभों ने यातायात को प्रभावित किया। इस आपदा में चार लोगों की जान गई, जिनमें से दो गाजियाबाद और दो गौतमबुद्धनगर में थे। एक महिला पर आंधी से टूटकर ग्रिल गिर गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। कई राहगीरों के घायल होने की भी सूचना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आयरिश पर्ल सोसायटी के क्लब हाउस में लगा कांच का गेट तेज आंधी में टूट गया।

PunjabKesari 
बहराइच में ओलावृष्टि भी हुई 
मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडल में पंजाब से बांग्लादेश तक विस्तृत द्रोणी के कारण 20-40 किमी/घंटा या और तेज़ी से चल रही आर्द्र पुरवा हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में व्यापक गिरावट दर्ज की गई। बुन्देलखण्ड को छोड़कर प्रदेश के अधिकाँश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है मगर वायुमण्डलीय आर्द्रता का स्तर बढ़ने से प्रदेश के कानपुर एवं आगरा मंडल में कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र (बांदा एवं झाँसी) में आज भी 45 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज होने से लू की परिस्थितियाँ जारी रहीं। इस दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई तथा बहराइच में ओलावृष्टि भी हुई। 

तापमान में आएगी गिरावट 
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घण्टों के दौरान इन परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 22 मई को अरब सागर में सम्भावित निम्न दाब क्षेत्र एवं इसके उत्तरोत्तर घानीभूत होकर उत्तर दिशा की ओर बढ़ने से अरब सागर से आने वाली नम दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में चल रही पुरवा हवाओं के साथ समागम के परिणामस्वरूप 23 मई से प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता दोनों में वृद्धि होने से तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!