Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 07:37 AM

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गोविंदपुरी मेन मार्केट में बुजुर्ग ज्वेलर गिरधारी लाल वर्मा (75) की उनकी ही दुकान में चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी...
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गोविंदपुरी मेन मार्केट में बुजुर्ग ज्वेलर गिरधारी लाल वर्मा (75) की उनकी ही दुकान में चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। आरोपी अंकित गुप्ता को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया।
कौन है आरोपी अंकित गुप्ता? पुलिस की जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
परिवार का 40 लाख रुपये का नुकसान
पुलिस के अनुसार अंकित का परिवार पिछले 6 सालों में क्रिप्टोकरेंसी, फॉरेक्स ट्रेडिंग में लगभग 40 लाख रुपए हार चुका था। आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई कि परिवार को संतपुरा और सुचेतापुरी में मौजूद दो मकान तक बेचने पड़े। वर्तमान में यह परिवार मोदीनगर की एक कॉलोनी में किराए पर रह रहा था।
पढ़ा-लिखा लेकिन कर्ज में डूबा
अंकित गुप्ता बीकॉम पास, एमबीए डिग्रीधारी है। पढ़ाई के बावजूद उसे स्थायी नौकरी नहीं मिली। रोजी-रोटी के लिए वह एक ऑनलाइन परिवहन कंपनी में बाइक चलाता था। उसके ऊपर करीब 20 लाख रुपए का कर्ज था और इसी दबाव में वह मानसिक तनाव में चल रहा था।
यूट्यूब चैनल भी चलाता था, व्यू कम होने से था परेशान
अंकित का 'Desire Telefilm' नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जिसके 6,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। कुछ वीडियो पर लाखों व्यू मिले थे, लेकिन हाल ही में व्यू कम होने से वह और निराश रहने लगा। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि अंकित किसी दोस्त या परिचित से ज्यादा बात नहीं करता था। वह लंबे समय से अकेलापन महसूस कर रहा था और ऑनलाइन दुनिया में ही खोया रहता था।
क्राइम वीडियो देखकर बनाई लूट और हत्या की योजना
पुलिस के मुताबिक अंकित ने क्राइम सीरियल, क्राइम पेट्रोल जैसी वेब वीडियो और YouTube के ट्यूटोरियल देखकर लूट और हत्या की प्लानिंग बनाई थी। इंटरनेट से सीखकर उसने—चाकू, चॉपर, लाल मिर्च पाउडर और फिंगरप्रिंट छुपाने के लिए टेप ऑनलाइन मंगाए। वारदात के दिन उसने नकाब पहनकर दुकान में प्रवेश किया।
कैसे हुई वारदात: मिर्च झोंकी, बुजुर्ग को चाकू मारा
बीते गुरुवार सुबह गिरधारीलाल दुकान खोलकर गल्ले के पास बैठे थे। तभी अंकित नकाब पहनकर अंदर आया। उसने पहले गिरधारी की आँखों में लाल मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की। पाउडर का असर कम हुआ तो अंकित घबरा गया और तुरंत चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। पूरी वारदात कुछ ही सेकंड में हो गई।
बेटे ने दिखाई बहादुरी, आरोपी को झगड़कर पकड़ा
गिरधारी की चीख सुनकर उनका बेटा रूपेंद्र (उर्फ उपेंद्र) भागते हुए दुकान में आया। उसने हत्यारे से हाथापाई की और उसे पकड़ लिया। दोनों झगड़ते हुए दुकान से बाहर आ गए। बाहर खड़े लोगों ने अंकित को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके पास से चाकू, चॉपर, लाल मिर्च पाउडर और नकली पिस्तौल बरामद की।
इलाके में दहशत, व्यापारियों में गुस्सा
इस घटना के बाद पूरे गोविंदपुरी मार्केट में तनाव का माहौल बन गया है। ज्वेलर्स और स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और अंकित के मोबाइल डेटा, इंटरनेट सर्च और ऑनलाइन ऑर्डर की भी गहन जांच जारी है।