दर्दनाक हादसा; दारोगा की लापरवाही से 7 घंटे लावारिस पड़ा रहा शव, बिखर गए लाश के चिथड़े! देखकर बेसुध हो गए परिजन

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Oct, 2025 10:41 AM

a tragic accident a police officer s negligence

Kanpur News: यूपी के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में जूही गोशाला के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया...

Kanpur News: यूपी के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में जूही गोशाला के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में 18 साल के युवक अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई आदित्य और बहन का मंगेतर पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक का भी इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

सात घंटे लावारिस पड़ा रहा शव 
अरविंद की मौत की खबर सुनते ही उसकी बहन कोमल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं। भाई का शव देखकर वह रो-रोकर बेहाल हो गईं। आरोप है कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस में छोड़कर चली गई, जिससे शव करीब सात घंटे तक वहां लावारिस पड़ा रहा। बाद में जब परिजन पहुंचे, तब शव की पहचान हो पाई और देर शाम पोस्टमार्टम किया गया।

शादी की तैयारियों में आ रहे थे कानपुर
दिल्ली के नरेला निवासी शिवकुमार ने बताया कि उनकी बेटी कोमल की शादी 22 नवंबर को नर्वल के करबिगवां गांव निवासी पवन कुमार से तय हुई है। 18 नवंबर को तिलक समारोह होना है। शादी की तैयारियों के लिए उनके दोनों बेटे, बड़ा बेटा आदित्य और छोटा बेटा अरविंद पवन के साथ शनिवार रात दिल्ली से कानपुर के लिए निकले थे।

ऐसे हुआ हादसा 
रविवार सुबह तीनों कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और वहां से ऑटो से पवन की बहन के घर, मेहरबान सिंह का पुरवा जा रहे थे। रास्ते में जूही गोशाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को उर्सुला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। आदित्य को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि पवन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बहन कोमल जैसे ही दिल्ली से कानपुर पहुंचीं और भाई का शव देखा, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था। हालांकि, किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाने के बाद वहां एक सिपाही को तैनात किया गया था। लावारिस छोड़ने का आरोप गलत है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!