Edited By Imran,Updated: 25 Sep, 2025 04:47 PM

कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने वीडियो जारी कर पुलिस से यह गुहार लगाई है। उसको कुछ दबंग लोग उसका पीछा करते हैं, जान से मारने की धमकी देते हैं, गाली गलौज करते हैं, युवक ने बताया कि मेरा घर से निकलना भी दुर्लभ कर दिया है उसने वीडियो बनाकर...
कानपुर ( प्रांजुल मिश्रा ) : कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने वीडियो जारी कर पुलिस से यह गुहार लगाई है। उसको कुछ दबंग लोग उसका पीछा करते हैं, जान से मारने की धमकी देते हैं, गाली गलौज करते हैं, युवक ने बताया कि मेरा घर से निकलना भी दुर्लभ कर दिया है उसने वीडियो बनाकर पुलिस से दबंगो पर कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद रावतपुर पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में छात्र ने आरोप लगाया है कि इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर उससे रंगदारी की मांग कर रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
फतेहपुर के खागा निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ आर्यन कानपुर काकादेव में किराए पर रहता है। वह काकादेव स्थित वंशी वसुंधरा अपार्टमेंट में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। उसने वीडियो में बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर लगातार उसे रंगदारी के लिए धमका रहा है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
6-7 गाड़ियों से आते हैं और तमंचा लहराते हैं
छात्र के अनुसार, दबंग देर रात 6-7 गाड़ियों में सवार होकर अपार्टमेंट के बाहर आ जाते हैं और तमंचा लहराते हैं। इससे वह डरा-सहमा हुआ है और बाहर निकलने से भी घबरा रहा है। उसने बताया कि इससे उसकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और मानसिक रूप से वह टूट चुका है। छात्र ने रावतपुर थाने और पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उसने अपने साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है।