जानवर से क्रूरता का शर्मनाक मामला; अजगर को दोनों पैरों से दबाया फिर चाकू से काट डाला, दिल झकझोर देने वाला वीडियो वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Nov, 2025 03:39 PM

a shocking case of animal cruelty a python was

कानपुर: शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल गया, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में एक युवक सड़क के बीचों-बीच एक बेबस अजगर को चाकू से काटता हुआ दिखाई दे रहा है...

कानपुर: यूपी के कानपुर से शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल गया, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वीडियो में एक युवक सड़क के बीचों-बीच एक बेबस अजगर को चाकू से काटता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पनकी थाना क्षेत्र के पनका गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से देखा जा रहा है। लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। जीव प्रेमियों ने इस पर नाराजगी जताई है। 

अजगर को पास की नदी से पकड़कर लाया था आरोपी 
इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि युवक अजगर को पास की नदी से पकड़कर लाया था और फिर सड़क पर ही दोनों पैरों से दबाकर उसे चाकू से काटने लगा। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। वीडियो सामने आते ही वन्यजीव प्रेमियों और आम लोगों में भारी नाराजगी फैल गई है। उधर, पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।    

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!