Edited By Ramkesh,Updated: 12 Aug, 2021 06:04 PM

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पावर हाउस केंद्र में स्थिति ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। उपकेंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग ने भयानक रूप ले लिया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर...
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पावर हाउस केंद्र में स्थिति ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। उपकेंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग ने भयानक रूप ले लिया। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक मामला बांदा शहर कोतवाली का बताया जा रहा है। जहां पर 132 उपकेंद्र में स्थिति ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची तब तक ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गया। फिलहाल घंटों मशक्कत के बाद आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया।