Edited By Ramkesh,Updated: 31 Jan, 2025 12:48 PM
![a boat full of passengers sank in ganga ndrf](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_12_44_019949299untitled-227-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी नाव वाराणसी के मान मंदिर घाट पर डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मौके पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जल पुलिस...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी नाव वाराणसी के मान मंदिर घाट पर डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मौके पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जल पुलिस प्रभारी NDRF की टीम के साथ राहत बचाव कार्य में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंसवाल ने बताया कि नाव में कुल 60 लोग सवार थे सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_36_3548940877b5dd992-fd26-4d77-bd19-a90689d98cd1.jpg)
हालांकि घाट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे यात्री नदी में डूब गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक यात्री सवार होने के कारण नाव असंतुलित हो गई थी। फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से सभी को सुरक्षित बचा लिया है।