फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

Edited By Ramkesh,Updated: 24 May, 2025 08:59 PM

6 people of same family fall ill due to food poisoning admitted to hospital

जिले के कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, प्रेमपाल के परिवार ने रात को घर पर रोटी और चावल का खाना खाया था। खाना खाने के कुछ समय बाद ही प्रेमपाल, उनकी पत्नी...

सम्भल: जिले के कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, प्रेमपाल के परिवार ने रात को घर पर रोटी और चावल का खाना खाया था। खाना खाने के कुछ समय बाद ही प्रेमपाल, उनकी पत्नी कृष्णा देवी, बेटे अमन कुमार और राहुल कुमार, बहू पूनम रानी और भतीजी प्रिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

सभी को चक्कर आने लगे और शरीर में कमजोरी महसूस हुई। यह देख परिजन और पड़ोसियों ने तुरंत सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि अब सभी की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।

पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि उन्होंने कोई होटल या बाहर का खाना नहीं खाया था। सभी ने घर पर ही बनाया हुआ खाना खाया था। आशंका है कि खाने में इस्तेमाल की गई सामग्री में कोई जहरीला तत्व या मिलावट हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!