Edited By Purnima Singh,Updated: 16 May, 2025 01:31 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने मंगेतर से मिलने गई लड़की से 6 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .....
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपने मंगेतर से मिलने गई लड़की से 6 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस केस में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
बता दें कि यहां खेतों में मंगेतर से बात कर रही युवती से छह युवकों ने गैंगरेप किया। इतना ही आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती के गांव के ही तीन नामजद और तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पूरा मामला किरतपुर क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती ने बताया कि 10 मई की रात लगभग 10 बजे उसका मंगेतर गांव में उससे मिलने आया था। दोनों घर के पास ही खेतों में बात कर रहे थे। तभी गांव निवासी नितिन कुमार, लवीश, बाली और तीन अज्ञात आ गए। उन्होंने मंगेतर को जमकर पीटा, उसे पकड़ लिया। फिर सभी ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। उसका न्यूड वीडियो बनाकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
डर के कारण पीड़िता ने इस वारदात के बारे में घर पर किसी को नहीं बताया। लेकिन इसी बीच आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद घटना सामने आ गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।