Edited By Purnima Singh,Updated: 24 May, 2025 05:41 PM

कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। हाल ही में 90 के दशक की मशहूक एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना की चपेट में आ गई थीं। हालांकि, अब वह इससे रिकवर हो गई हैं .....
UP Desk : कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। हाल ही में 90 के दशक की मशहूक एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना की चपेट में आ गई थीं। हालांकि, अब वह इससे रिकवर हो गई हैं। शिल्पा शिरोडकर के बाद अब उनकी बेटी और फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
निकिता दत्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ’कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज़्यादा दिन नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।’

फिलहाल एक्ट्रेस अपने घर पर क्वारंटीन हैं और कहा जा रहा है कि उनमें सिर्फ हल्के लक्षण हैं। एक्ट्रेस को लेकर ऐसी जानकारी के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।