Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 May, 2025 11:06 PM

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हथियारों की तस्करी व गौ तस्करी करने वाले अपराधी अबू तालिब को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हथियारों की तस्करी व गौ तस्करी करने वाले अपराधी अबू तालिब को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि शुक्रवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे पिपरी थाना क्षेत्र की कसेंदा चौराहे पर पुलिस गस्त कर रही थी इस दौरान पीठ पर बैग लिए तेज रफ्तार पल्सर से एक युवक आता दिखा। जिस पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया किंतु वह मौके से भाग निकला। पुलिस के पीछा करने पर उसने अपनी बाइक पिपरी गांव के जंगल के तरफ मोड़ दिया, जहां पुलिस ने उसे घेरते हुए सरेंडर करने के लिए ललकारा किंतु आरोपी ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी जिसके बाद वह घायल हो गया इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

घटना की जानकारी देते हुए सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अबू तालिब बताया है जोकि पड़ोसी जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। आरोपी अबू तालिब इससे पहले चंदौली जनपद के अलीनगर थाने से गौ तस्करी के मामले में भी वांछित चल रहा है। पकड़े गए आरोपी के पास 6 अवैध देसी तमंचा सहित 10 जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस व पल्सर बाइक तथा 1 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।