Edited By Pooja Gill,Updated: 17 May, 2025 02:58 PM

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने शादी के छह दिन बाद ही अपनी पत्नी की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने शादी के छह दिन बाद ही अपनी पत्नी की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस वारदात को दुष्कर्म दिखाने के लिए आरोपी ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए ताकि किसी को भी शक न हो जाए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पारिवारिक झगड़े के चलते आरोपी ने की हत्या
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बृहस्पतिवार रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव की है जहां राजू पाल ने पारिवारिक झगड़े में अपनी पत्नी आरती पाल (26) को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने पहले भी दो पत्नियों को छोड़ा
पुलिस ने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरती और राजू की शादी नौ मई को हुई थी। यह राजू की तीसरी शादी थी। उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। उसने बताया कि शादी के बाद से ही राजू का आरती से झगड़ा होने लगा।