Edited By Deepika Rajput,Updated: 19 Aug, 2019 04:32 PM

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान 5 बाइकों में आग लगा दी गई। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हुए हैं।
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान 5 बाइकों में आग लगा दी गई। मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हुए हैं।
संग्रामपुर थानाक्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गाव निवासी पंकज सिंह का आरोप है कि रविवार शाम वह गांव के पास स्थित दुकान पर बैठा था। तभी चंडेरिया गांव के अकमल, आरिफ, सोहेल दो दर्जन से अधिक लोग दर्जन भर से अधिक लोग बाइक और एक कार से पहुंचे। आरोप है कि है सभी मिलकर उसपर हमलावर हो गए। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। हमलावर दुकान से 90 हजार रुपये निकाल कर वह भाग गए।
हमलावरों की 5 बाइक स्टार्ट न होने पर छूट गई, जिसको ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। भारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। इसी को लेकर मारपीट हुई है। तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।