मथुरा में नहीं थम रहा दलितों पर अत्याचार! घुड़चढ़ी और डीजे बजाने पर हुआ विवाद, सवर्णों ने दूल्हे के साथ की मारपीट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jul, 2025 10:25 PM

there was a dispute in mathura over the dalits  horse riding and playing dj

भक्ति के भाव में डूबी मथुरा आजकल दलितों के अत्याचार पर बदनाम होती जा रही है। इस प्रेम की नगरी को बदनाम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है अभी हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाओं के कारण इस बात को सोचने पर लोगों को मजबूर कर दिया है।

Mathura News, (मदन सारस्वत): भक्ति के भाव में डूबी मथुरा आजकल दलितों के अत्याचार पर बदनाम होती जा रही है। इस प्रेम की नगरी को बदनाम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है अभी हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाओं के कारण इस बात को सोचने पर लोगों को मजबूर कर दिया है।
PunjabKesari
मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अनुसूचित जाति के युवकों की शादी समारोह में घुड़चढ़ी और डीजे बजाने पर विवाद हो गया। इस घटना में एक लड़की और एक व्यक्ति चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद बरात दाऊजी के निकट स्थित गांव की ओर रवाना हो गई।
PunjabKesari
डहरुआ निवासी सुनहरी लाल के पुत्रों राम और सौरभ की दाऊजी के निकट एक गांव की युवतियों से शादी तय हुई है। शनिवार शाम को बरात जाने से पहले गांव में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बज रहा था। घुड़चढ़ी जब समाप्त होने को थी, तभी सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने डीजे बजाने का विरोध करते हुए डीजे ना बजाने को कहा। इस पर बात बढ़ गई। डीजे बजाना बंद न करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। इसके बाद बरात दाऊजी के निकट स्थित गांव के लिए रवाना हो गई, जहां शाम को शादी संपन्न हुई।

सीओ संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में देवेंद्र की पुत्री सलोनी और लाल सिंह के पुत्र गौतम के मामूली चोट आई है। पुलिस के पहुंचने पर विवाद कर रहे लोग भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी लोगों की तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!