Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jul, 2025 10:25 PM

भक्ति के भाव में डूबी मथुरा आजकल दलितों के अत्याचार पर बदनाम होती जा रही है। इस प्रेम की नगरी को बदनाम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है अभी हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाओं के कारण इस बात को सोचने पर लोगों को मजबूर कर दिया है।
Mathura News, (मदन सारस्वत): भक्ति के भाव में डूबी मथुरा आजकल दलितों के अत्याचार पर बदनाम होती जा रही है। इस प्रेम की नगरी को बदनाम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है अभी हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाओं के कारण इस बात को सोचने पर लोगों को मजबूर कर दिया है।

मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अनुसूचित जाति के युवकों की शादी समारोह में घुड़चढ़ी और डीजे बजाने पर विवाद हो गया। इस घटना में एक लड़की और एक व्यक्ति चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद बरात दाऊजी के निकट स्थित गांव की ओर रवाना हो गई।

डहरुआ निवासी सुनहरी लाल के पुत्रों राम और सौरभ की दाऊजी के निकट एक गांव की युवतियों से शादी तय हुई है। शनिवार शाम को बरात जाने से पहले गांव में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बज रहा था। घुड़चढ़ी जब समाप्त होने को थी, तभी सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने डीजे बजाने का विरोध करते हुए डीजे ना बजाने को कहा। इस पर बात बढ़ गई। डीजे बजाना बंद न करने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। इसके बाद बरात दाऊजी के निकट स्थित गांव के लिए रवाना हो गई, जहां शाम को शादी संपन्न हुई।
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में देवेंद्र की पुत्री सलोनी और लाल सिंह के पुत्र गौतम के मामूली चोट आई है। पुलिस के पहुंचने पर विवाद कर रहे लोग भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी लोगों की तलाश कर रही है।