रेलवे स्टेशन पर थीं 3 सहेलियां, आपस में कर रही थीं जबरदस्त प्लानिंग, फिर बदले कपड़े और.... खुला 'वैष्णो देवी' का चौंकाने वाला राज, फिर जो हुआ...

Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Nov, 2025 01:25 PM

3 friends reached railway station instead of school

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 बच्चियों ने ऐसा कारनामा किया कि घरवालों से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं .....

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 बच्चियों ने ऐसा कारनामा किया कि घरवालों से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं तीन नाबालिग छात्राएं लापता हो गईं। इनमें दो कक्षा 7 और एक कक्षा 6 की छात्रा है। जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घरवालों ने आनन-फानन में पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस की जद्दोजहद के बाद आखिरकार देर रात बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। फिर इनसे पूछताछ करने पर वैष्णो देवी वाला राज खुला। 

पूरा मामला किदवई नगर स्थित एक स्कूल के पास का है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि जूही इलाके की निवासी एक महिला ने सूचना दी थी कि कक्षा छह में पढ़ने वाली 12 साल की उनकी बेटी लापता है। उसके साथ दो अन्य छात्राएं भी गायब हैं। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। घर से स्कूल जाने के लिए ही निकली थीं। मगर वहां नहीं पहुंची। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि सुबह घर से निकलने के बाद तीनों छात्राएं सेंट्रल स्टेशन गई थीं। जहां पहचान छिपाने के लिए उन्होंने यूनीफार्म के ऊपर जैकेट पहन ली। 

स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के चेक करने पर पता चला कि तीनों लड़कियां 8:32 बजे एक साथ स्टेशन पर थीं। जहां से यह तीनों गोरखपुर–पुणे ट्रेन पकड़कर लखनऊ गईं हैं और चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे तीनों एक साथ स्टेशन के बाहर गईं। फिर कुछ ही देर में लौट कर वापस आ गईं। इनमें से दो छात्राएं अपने साथ परिजनों के मोबाइल भी ले गईं हैं। छात्राओं को सकुशल घर वापसी कराने के लिए किदवई नगर पुलिस टीम लखनऊ रवाना हुई और देर रात छात्राओं को बरामद किया। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!