प्रयागराज: 25 कोरोना योद्धा 29 दिन बाद लौटे घर, अपनों को देख हुए भावुक

Edited By Umakant yadav,Updated: 05 May, 2020 05:06 PM

25 corona warriors returned home after 29 days emotional looking loved ones

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में कोरोना योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में प्रयागराज के एल-1 अस्पताल कोटवा में संक्रमितों की देखभाल में लगी ए टीम का 29 दिन का समय सोमवार को पूरा हो गया...

प्रयागराज: कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में कोरोना योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में प्रयागराज के एल-1 अस्पताल कोटवा में संक्रमितों की देखभाल में लगी ए टीम का 29 दिन का समय सोमवार को पूरा हो गया। जिसके बाद सभी की कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें शाम को विदाई दी गई।

बता दें कि अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि एल-1 अस्पताल कोटवा में संक्रमित लोगों की देखभाल के लिए टीम ए 15 दिन के लिए लगी थी। इसमें 6 डॉक्टर, 6 स्टाफ नर्स एवं 6 स्वीपर के अलावा 3 वार्ड ब्वॉय, 2-2 लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट थे। 15 दिनों तक संक्रमितों की सेवा के दौरान इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। यह बनी स्थित विकल्प सेवा आश्रम व हबूसा मोड़ स्थित कान्हा श्याम गार्डेन में ही रहते थे। 15 दिन की सेवा पूरी होने के बाद सभी 14 दिन तक पैसिव क्वारंटाइन में वहीं ठहरे।

रविवार को सभी के नमूने लिए गए। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार को सभी 25 लोगों को विदाई दी गई। ये सभी 29 दिन बाद घर पहुंचकर अपनों से मिले और सभी भावुक हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!