मोदीनगर में मिला 15 फीट लंबा अजगर; बंदर के पीछे पेड़ पर चढ़ा, देखकर ग्रामीणों की अटकी सांसे

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Aug, 2023 03:28 PM

15 feet long python found

Modinagar News: उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के तिबड़ा मार्ग पर गांव गढ़ी गदाना स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह 15 फीट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर लोगों की सांसे अटक...

Modinagar (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के तिबड़ा मार्ग पर गांव गढ़ी गदाना स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह 15 फीट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर लोगों की सांसे अटक गई। अजगर शिकार की तलाश में वहां खड़े पड़े पर चढ़ गया। अजगर के मिलने की खबर पूरे नगर में फैल गई और कुछ ही समय में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने एक निजी संस्था की सहायता से दो घंटे की मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया, जिससे गांव वालों ने राहत की सांस ली।

PunjabKesari
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब आठ बजे निर्माणाधीन कॉलोनी के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर देखते ही लोगों की सांसे अटक गई। विशालकाय अजगर एक बंदर के बच्चे का पीछा करते हुए वहां खड़े शीशम पेड़ पर चढ़ गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और वन विभाग को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में पेश किया CrPC, IPC संशोधन बिल, अंग्रेजों के जमाने के कानून में बदलाव की है तैयारी

PunjabKesari

5 फीट लंबा और 40 किलो था अजगर का वजन 
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम के दरोगा संजीव कुमार और वनकर्मी रोहित शर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद वनकर्मियों ने वन्यजीव प्रेमी जगमोहन की सहायता से पेड़ पर सीढ़ी लगाकर अजगर को नीचे उतारा। ग्रामीणों के अनुसार अजगर कई दिन से रजवाहे के आसपास ही घूम रहा था। वन दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि अजगर करीब 15 फीट लंबा था और उसका वजन लगभग 40 किलो था। अजगर को सुरक्षित पकड़कर उसे चुड़ियाला के जंगल में छोड़ दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!