बरेली में बवाल के 15 आरोपियों को भेजा गया जेल, एक के पैर में गोली मारकर किया गया गिरफ्तार

Edited By Imran,Updated: 30 Sep, 2025 06:22 PM

15 accused of bareilly riot sent to jail

बरेली में हुए बवाल को लेकर प्रशासन लगातार आरोपियों पर शिकंजा सकने का काम कर रही है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर रही है साथ में बुलडोजर की भी धमक सुनाई दे रही है। बता दें कि मंगलवार को 15 और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बरेली ( जावदे खान ): बरेली में हुए बवाल को लेकर प्रशासन लगातार आरोपियों पर शिकंजा सकने का काम कर रही है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर रही है साथ में बुलडोजर की भी धमक सुनाई दे रही है। बता दें कि मंगलवार को 15 और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इनमें IMC का जिलाध्यक्ष भी शामिल है। एक आरोपी ताजिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया है।

एसपी सिटी ने बताया कि बारादरी क्षेत्र से गिरफ्तार शमशाद आलम आईएमसी का जिलाध्यक्ष है। यह फरीदपुर थाने के वाहनपुर का रहने वाला है। शमशाद मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ साजिश बनाने में शामिल रहा। वह व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि बवाल के मामले में दर्ज 10 मुकदमों में अब तक 72 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
PunjabKesari
पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
ताजिम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में राधा माधव स्कूल के पास मंगलवार को हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी 26 सितंबर को बवाल के दौरान भीड़ में मौजूद था। उसने पुलिस टीम पर फायर किया था। उससे तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!