जूती कारीगर की सिर कूंच- कूंचकर हत्या, जानिए हत्या की क्या रही वजह

Edited By Raunak Pareek,Updated: 11 Jul, 2025 05:04 PM

shoe artisan murdered by smashing his head know the reason

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने जूती कारीगर की सिर कूचकर हत्या कर दी। हत्या की घटना इलाके में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह घर के बाहर दरवाजे के पास खून से लथफस शव पड़ा था।...

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने जूती कारीगर की सिर कूचकर हत्या कर दी। हत्या की घटना इलाके में आग की तरह फैल गई। मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह घर के बाहर दरवाजे के पास खून से लथफस शव पड़ा था। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मौके पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

 दरवाजे के बाहर पड़ा मिला शव
आप को बता दें कि जनपद के भरुआ सुमेरपुरकस्बे के अमिलियाबाड़ा में एक जूती कारीगर के सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई। सुबह शव दरवाजे के बाहर पड़ा मिलने पर मोहल्ले में सनसनी फैल गई। दरअसल, कस्बे के अमिलिया बाड़ा मोहल्ला निवासी राम बिहारी (60) जूती कारीगर था और घर पर ही रहकर नागरा जूती बनाने का काम करता था। इसके यहां कई अन्य कारीगर भी काम करते थे। शुक्रवार को सुबह इसका शव घर के सामने पूरनलाल के चबूतरे पर पड़ा मिला। पूरनलाल दूध लाने जाने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजे पर पड़ा शव देखकर सन्न रह गया। उसने डायल 112 को सूचना दी।  जिस पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाने में लग गई।

PunjabKesari
पड़ोसियों के मुताबिक मृतक शराब पीने का था आदी
पड़ोसियों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था और रोज शराब पीने के साथ अपने घर पर ही हार जीत की बाजी लगाकर ताश  खिलावाने का भी काम करता था। इसके यहां काम करने वाले विद्यासागर ने बताया कि बीती शाम वह शराब पिये हुए था। बताया कि वह घर से खाना लाया था। जिसको दोनों ने साथ मिलकर खाया था। उसके बाद वह अपने घर चला गया। सुबह उसकी हत्या होने की जानकारी मिली तो वह इस स्तब्ध रह गया।

एएसपी बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
एएसपी ने घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। मृतक के भतीजे अजय ने बताया कि चाचा रामबिहारी घर पर अकेले रहते थे। उनकी पत्नी मुन्नी, पुत्र विनोद, पप्पू,बउआ,राकेश,राजनाथ के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। बताया कि बरसात का मौसम आने के कारण पिछले हफ्ते ही यह सभी लोग मजदूरी करने के लिए गए हुए थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पटना से पुत्रों का अवगत कराया है। वह कस्बा आने के लिए रवाना हो चुके है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!