Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 01:33 PM

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि 'तेरे टुकड़े करके मेरठ की तरह ड्रम में भर दूंगी।' यह घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां पति ने पत्नी और...
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि 'तेरे टुकड़े करके मेरठ की तरह ड्रम में भर दूंगी।' यह घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अवागढ़ क्षेत्र के रहने वाले रामदत्त पेशे से आगरा में पेठा व्यापारी हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 5 बच्चे हैं। जिनमें 3 बेटियां और 2 बेटे शामिल हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, बाकी बच्चे पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं। रामदत्त ने पुलिस को बताया कि वह 11 अप्रैल की रात करीब 12 बजे काम से लौटकर घर आए। घर पहुंचते ही उन्होंने अपनी पत्नी को एक अजनबी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब उन्होंने इस पर विरोध जताया, तो पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और गला दबाने की कोशिश भी की।
पत्नी ने दी धमकी- 'ड्रम में कर दूंगी पैक'
रामदत्त का आरोप है कि विवाद के दौरान उनकी पत्नी ने धमकी दी कि 'तेरे टुकड़े करके मेरठ वाली घटना की तरह ड्रम में पैक कर दूंगी।' रामदत्त ने बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद वह 12 अप्रैल की शाम को अवागढ़ थाने पहुंचे और पूरी घटना की तहरीर पुलिस को दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अवागढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक कपिल कुमार नैन ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।