Bulandshahar News: सिर-मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने 6 यूट्यूबर्स को किया गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jun, 2024 09:36 AM

what kind of addiction is this to reels police arrested 6 youtubers

Bulandshahar News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यूट्यूबर्स अलग-अलग हटकांडे अपने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भी 6 यूट्यूबर्स को सोशल मीडिया पर रील बनानी महंगी पड़ गई। रील बनाते हुए युवकों को स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को...

(वरुण शर्मा)Bulandshahar News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यूट्यूबर्स अलग-अलग हटकांडे अपने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भी 6 यूट्यूबर्स को सोशल मीडिया पर रील बनानी महंगी पड़ गई। रील बनाते हुए युवकों को स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने 6 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

सिर-मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांधकर रील बनाना पड़ा महंगा
आपको बता दे कि  डिबाई थाना क्षेत्र नगर क्षेत्र में 6 यूट्यूबर्स सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांध हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमकर रील बना रहे थे और बाइक पर बैठकर रील बनाकर घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद 6 यूट्यूबर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिनके बाद शिवा कुमार, रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार, सचिन मीणा थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में आक्रोश  स्थिति उत्पन्न कर रहे थे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने 6 यूट्यूबर्स को किया गिरफ्तार
एसएसपी  श्लोक कुमार जानकारी देते हुए बताया कि डिबाई में 6 युवकों द्वारा अपने शरीर व सिर पर खूननूमा पट्टीयां बाधकर हाथों मे डण्डे लेकर बाजार एवं भीड भाड़ वाले क्षेत्र में घूम घूम कर वीडियो रील बनायी जा रही है। जिससे आम जन मानस में भय एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस सूचना पर थाना डिबाई पुलिस द्वारा वीडियो बना रहे 6 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों को जेल भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!