Agra News: साइबर ठगों ने मॉडल को बनाया शिकार, 2 घंटे 'डिजिटल अरेस्ट' कर उड़ा लिए 99,000 रुपए

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2024 08:49 AM

was  digitally arrested  for two hours and robbed of rs 99 000

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जालसाजों ने एक मॉडल को ‘डिजिटल अरेस्ट' कर उससे 99,000 रुपए ऐंठ लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2017 में पूर्व फेमिना मिस इंडिया-वेस्ट बंगाल का खिताब जीतने का दावा करने वाली मॉडल को साइबर...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जालसाजों ने एक मॉडल को ‘डिजिटल अरेस्ट' कर उससे 99,000 रुपए ऐंठ लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2017 में पूर्व फेमिना मिस इंडिया-वेस्ट बंगाल का खिताब जीतने का दावा करने वाली मॉडल को साइबर अपराधियों ने बैंक में अवैध धन प्राप्त करने के आरोप में 2 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट' रखा और गिरफ्तारी से बचने के लिए 99,000 उनके बताए बैंक खाते में डालने को कहा।

मॉडल को 2 घंटे ‘डिजिटल अरेस्ट' कर 99,000 रुपए ऐठें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि शाहगंज थानाक्षेत्र के बोदला-शाहगंज रोड की रहने वाली पीड़िता व मॉडल शिवांकिता दीक्षित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने मंगलवार को दीक्षित को व्हाट्सऐप कॉल किया और मादक पदार्थों की तस्करी का पैसा अपने खाते में प्राप्त करने का आरोप लगाया।

साइबर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू
अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताया और 2 घंटे तक वीडियो कॉल पर पीड़िता को नजरबंद रखा। उन्होंने बताया कि कॉल कटने पर दीक्षित ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह साइबर घोटाले का शिकार हुई हैं। तिवारी ने बताया कि साइबर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!